मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)। कोरोनोवायरस महामारी के बीच अभिनेता रणदीप हुड्डा ने वर्सोवा बीच पर सफाई अभियान में हिस्सा लिया।
रणदीप सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बीच की सफाई करते नजर आ रहे हैं। अभिनेता को मास्क और हाथ के दास्ताने पहने हुए देखा जा सकता है।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, जब पर्यावरण की गंदगी और शोषण को मैंने देखा तो ज्यादातर लोगों की तरह मुझे भी यही ख्याल आया की ये किसी और का काम है पर सच्चाई ये थी कि हम सब इस धरती के प्राणी हैं, इसमें हम सब एक साथ हैं तो ये मेरी जिम्मेदारी भी बनती है। मैं अफरोज शाह जैसे जमीन पर खुद उतर कर बदलाव लाने वालों से प्रेरित होकर अपने आस पड़ोस में जो मुझसे हो सकता है करता हूं। क्या आप कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, रणदीप जल्द ही सलमान खान के साथ राधे में स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3gxoyfA

.
0 Comments