बार्का में रहकर रिटायर होना चाहते हैं मेसी : बाटरेमेन

बार्सिलोना, 6 जुलाई (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के अध्यक्ष मारिया बाटरेमेन ने लियोनेल मेसी के क्लब छोड़ने की अफवाहों का खंडन किया है। मारिया के मुताबिक मेसी उनके क्लब के साथ रहते हुए अपने फुटबाल करियर का समापन करना चाहते हैं।

गोल डॉट कॉम ने मारिया के हवाले से लिखा है, मैं विस्तार से कुछ नहीं कहना चाहता लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि मेसी ने कई बार कहा है कि वह बार्का में रहते हुए अपने फुटबाल करियर का समापन करना चाहते हैं। हमारा प्रतियोगिता पर ध्यान है और हमारी कई खिलाड़ियों के से बात चल रही है। मेसी को लेकर कोई डील नहीं हो रही है क्योंकि वह यहीं रहना चाहते हैं यहीं से रिटायर होना चाहते हैं।

स्पेनिश आउटलेट सेडेना सीईआर के मुताबिक मेसी ने बार्का के साथ करार के विस्तार के सम्बंध में बातचीत नहीं शुरू की है और ऐसा कहा जा रहा है कि वह क्लब से नाराज है। क्लब के साथ उनका करार 2021 तक मान्य है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Messi wants to retire by staying in Barca: Batremen
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Z2QEcy

Post a Comment

0 Comments