डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के लातेहार जिले के कोविड -19 केंद्र से हत्या का आरोपी और कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, इस शख्स को बीजेपी नेता जय बर्धन सिंह की हत्या के मामले में 14 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस हिरासत में भेजने से पहले उसका कोविड -19 परीक्षण किया गया था और आरोपी कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था।

लिहाजा शनिवार को उसे लातेहार जिले के राजाहर स्थित कोविड -19 केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से वह सोमवार को फरार हो गया। आरोपी के फरार होने की इस घटना ने झारखंड के कोविड केंद्रों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है।

इससे पहले भी हजारीबाग के कोविड -19 केंद्र से एक चोर दो बार भाग निकला था। इतना ही नहीं कथित तौर पर उसने कई लोगों को संक्रमित भी किया था। रांची के एक क्वारंटीन केंद्र में तीन महिलाओं के गर्भवती होने पर भी सवाल उठाए गए थे। बता दें कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोनावायरस के 600 से अधिक नए मामले आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 8,700 को पार कर गई है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Murder accused absconded from Kovid center in Jharkhand
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fcRk48
via IFTTT