जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद; सर्च ऑपरेशन जारी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों की पेट्रोलिंग टीम पर शनिवार देर रात आतंकवादियों ने हमला कर दिया। आतंकवादियों ने यह हमला तब किया जब स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान पंथ चौक स्थित नाके पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। जवाबी कार्रवाई में जम्मू कश्मीर पुलिस और CRPF ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं इस मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बाबू राम शहीद हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि मारे गए आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। अधिकारी के मुताबिक मुठभेड़ खत्म हो गई है। मारे गए तीन आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। 

जम्मू कश्मीर में सैन्य बल आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। प्रदेश के किसी न किसी इलाके से हर दिन आतंकियों के साथ मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं। बिते 2 दिनों में मुठभेड़ की यह तीसरी वारदात है। इससे पहले जम्मू कश्मीर के ही पुलवामा जिले में पहले 28 और फिर 29 अगस्त को भी सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
jammu&kashmir: 3 terrorists killed in crpf and police joint encounter in srinagar, one police personnel also lost his life
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3gOUThL
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments