डिजिटल डेस्क, जमशेदपुर। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी जमशेदपुर एफसी ने 2020-21 सीजन से पहले ओवेन कॉयले को नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। कॉयले ने आईएसएल के पिछले सीजन में चेन्नइयन एफसी को नीचे से फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
कॉयले ने कहा, जमशेदपुर में एक जबरदस्त फुटबॉल विरासत है। क्लब में सभी सही चीजें हैं, जो अपनी दृष्टि से शुरू होती हैं और जमीनी स्तर, युवाओं, टाटा फुटबॉल अकादमी की एक मजबूत नींव में तब्दील हो जाती हैं। साथ ही आवश्यक बुनियादी ढांचे जैसे शानदार प्रशिक्षण और आवास की सुविधाएं हैं, जैसे कि यूरोप में है। कॉयले, इंग्लिश प्रीमियर लीग में बोल्टन वांडर्स और बर्नले के मुख्य कोच रह चुके हैं। साथ ही वह मेजर लीग सॉकर में ह्यूस्टन डाइनामोज के भी कोच रह चुके हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31uKX77

.
0 Comments