बुलंदशहार: मनचले बुलेट से कर रहे थे पीछा, छेड़खानी के दौरान हुआ एक्सीडेंट, अमेरिका में पढ़ने वाली छात्रा की मौत

डिजिटल डेस्क, बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक होनहार छात्रा मनचलों की हरकतों की वजह से सड़क हादसे का शिकार हो गई। सरकार की तरफ से मिल रही स्कॉलरशिप पर अमेरिका में पढ़ाई करने वाली छात्रा सुदीक्षा भाटी अपने चाचा के साथ मामा के घर जा रही थी, तभी बुलेट सवार कुछ मनचले पीछा करने लगे। इसी दौरान उनकी बाइक बुलेट से टकरा गई और मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई।

सुदीक्षा के चाचा (जिनके साथ वो बाइक पर अपने मामा के घर जा रही थी) सतेंद्र भाटी ने बताया, रास्ते में एक बुलेट ने हमें कई बार ओवरटेक किया, मैंने मोटरसाइकिल की स्पीड कम की और बुलेट सवार ने आगे जाकर अचानक ब्रेक मार दिया और बैलेंस बिगड़ने से हादसा हुआ। एक्सीडेंट में सुदीक्षा के सिर में चोट लगी। वहीं एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया, फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार, सुदीक्षा भाटी ने 2018 में इंटरमीडिएट में बुलंदशहर जनपद में टॉप किया था। HCL की तरफ से 3 करोड़ 80 लाख रुपये की स्कॉलरशिप मिलने पर सुदीक्षा उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चली गई थी। सुदीक्षा अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज में भारत सरकार के खर्च पर पढ़ रही थी। छात्रा का परिवार गौतमबुद्धनगर के दादरी क्षेत्र में रहता है। परिजनों के मुताबिक, कोरोना की वजह से सुदीक्षा स्वदेश लौटी थी। वह अपने मामा से मिलने जा रही थी। कुछ दिनों के बाद उसे वापस अमेरिका भी जाना था। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sudeeksha Bhati Accident Case Molestation Bulandshahr Scholar Girl from Dadri studying in US died in Road Accident Aurangabad Up Police
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3gHn1E2
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments