डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के डिफेंडर हैरी मैक्यूइर ने कहा है कि मिस्र में गिरफ्तारी के दौरान वह अपने जीवन को लेकर डर गए थे और उन्हें ऐसा लगा कि उनका अपहरण कर लिया गया था। स्काई स्पोटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मैनचेस्टर युनाइटेड ने बुधवार को कहा था कि इंग्लैंड का डिफेंडर मैक्यूइर के खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था और वह अंतर्राष्ट्रीययात्रा के लिए फ्री थे। हालांकि शीर्ष अदालत में उन्हें अभी मामले की फिर से पूरी सुनवाई के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
मैक्यूइर ने बीबीसी से कहा, शुरूआत में मैंने सोचा कि मेरा अपहरण कर लिया गया। मैं घुटनों के बल बैठ गया। मैंने अपने हाथ उपर कर लिए और उन्होंने हमें पीटना शुरू कर दिया। वे मेरे पैर पर मार रहे थे और कह रहे थे कि मेरा करियर खत्म हो गया। अब और फुटबाल नहीं। तुम दोबारा नहीं खेलोगे। उन्होंने कहा, और तब मैंने सोचा कि अब कोई मौका नहीं है। ये पुलिस हैं या मुझे नहीं पता कि वे कौन हैं इसलिए मैंने भागने की कोशिश की। मैं बहुत घबराहट में था। मैं अपने जीवन को लेकर डर गया था।
गौरतलब है कि एक कथित दुर्घटना के मामले में मैक्यूइर गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिए गए थे। इंग्लैंड के सेंटर बैक ने क्लब को बताया था कि ग्रीक आइसलैंड में एक दुर्घटना के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। मैनचेस्टर युनाइटेड ने एक बयान में कहा था, क्लब कल रात माइकोनोस में हैरी मिक्यूइर के साथ हुई घटना से अवगत है। हैरी से संपर्क किया गया है और वह ग्रीक अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे है। क्लब ने कहा, हम इस समय कोई और टिप्पणी नहीं करेंगे। मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी पिछले सप्ताह यूरोपा लीग के क्वार्टर फाइनल में मिली हार के बाद ऑफ सीजन ब्रेक पर है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2EF7S8j
0 Comments