जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, एक जवान भी शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सेना का आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू हो गया है। बुधवार (12 अगस्त) को कश्मीर के पुलवामा में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। कार्रवाई के दौरान एक जवान के शहीद हो गया। एक जवान के घायल होने की भी खबर है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।  

जानकारी के मुताबिक, पुलवामा के कामराजीपोरा में सेब के बागान में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया। जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। बताया जा रहा है, एनकाउंटर के दौरान जवान घायल हो गया था, जिसे तुरंत श्रीनगर के आर्मी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान वह शहीद हो गया। इसके अलावा एक और जवान के घायल होने की खबर है, उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस मारे गए 3 आतंकियों का डीएनए मिलान कराएगी
वहीं कश्मीर पुलिस शोपियां जिले में 12 जुलाई को मुठभेड़ में मारे गए तीन संदिग्ध आतंकवादियों के डीएनए का मिलान कराएगी, क्योंकि राजौरी के कई परिवारों ने दावा किया है, एनकाउंटर के समय से उनके रिश्तेदार लापता हैं। खबर फैल रही है कि, मुठभेड़ में कथित रूप से इनके रिश्तेदार मारे गए हैं। राजौरी के परिवारों ने अपने रिश्तेदारों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने संज्ञान लिया है।

पुलिस ने कहा, कुछ परिवारों के इस दावे पर कि काम से शोपियां गए उनके रिश्तेदार लापता हैं, राजौरी जिले की पुलिस ने सोमवार को उन परिवारों से मुलाकात की। बताया गया, लापता हुए रिश्तेदारों से फोन पर उनकी आखिरी बार बात 17 जुलाई को हुई थी। इस बीच सोशल मीडिया पर यह खबर आई कि 18 जुलाई को शोपियां में हुई मुठभेड़ में जो आतंकवादी मारे गए, वे कथित रूप से इन परिवारों के रिश्तेदार थे।

पुलिस ने कहा, श्रीनगर स्थित पीसीआर कश्मीर में रखे शवों की पहचान के लिए पर्याप्त समय दिया गया। हालांकि शवों की शिनाख्त नहीं की जा सकी। पोस्टमार्टम और डीएनए के नमूने लिए जाने के बाद शवों को मजिस्ट्रेट के सामने दफनाया गया। इस बीच, सेना ने भी पीड़ित परिवारों व सोशल मीडिया के दावे को नोटिस में लिया और कथित ऑपरेशन की जांच शुरू की।


इससे पहले शनिवार (25 जुलाई) को श्रीनगर के रणबीरगढ़ इलाके में मुठभेड़ सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था।

  • 18 जुलाई को जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए। 
     
  • 17 जुलाई को कुलगाम में सुरक्षाबलों ने नागनाद चिम्मेर इलाके में जैश-ए-मोहम्म्द के तीन आतंकियों को ढेर किया। 
     
  • 13 जुलाई को कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए थे।
     
  • 12 जुलाई को सोपोर के रेबन इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। 
     
  • 7 जुलाई को कश्मीर के पुलवामा के गुसू इलाके में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर किया था। 
     
  • 4 जुलाई को कुलगाम के अर्राह इलाके में दो आतंकी मारे गए थे।
     
  • गुरुवार 2 जुलाई को मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हुआ था।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Jammu Kashmir encounter in Pulwama terrorist killed Security forces army jawan Search operation
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fQylMM
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments