डिजिटल डेस्क, पोर्ट ऑफ स्पेन। कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के अगले सीजन में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी केरन पोलार्ड को ही अपना कप्तान बनाए रखेगी। पोलार्ड ने पिछले सीजन ड्वायन ब्रावो की गैरमौजूदगी में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था। 2017 और 2018 में टीम को खिताब दिलाने वाले ब्रावो चोट के कारण पिछले खेल नहीं पाए थे। टीम प्रबंधन हालांकि पोलार्ड को कप्तान बनाए रखने के लिए राजी है। पोलार्ड वेस्टइंडीज की टी-20 टीम के भी कप्तान हैं।

टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वैंकी मैसूर ने टी एंड टी गर्जियन से कहा, हम इस बात से खुश हैं कि पोलार्ड जो वेस्टइंडीज के कप्तान हैं, वो हमारे कप्तान हैं। ब्रावो हर साल मेरे पास आकर कह रहे थे कि हम कप्तानी किसी और को दे दें क्योंकि हम सिर्फ खेलने पर ध्यान देना चाहते हैं। मैं उनसे हमेशा कहता था कि तब तक नहीं जब तक मैं तैयार नहीं हूं और वो समय आ चुका है वह पोलार्ड की कप्तानी में खेलने को तैयार हैं।उन्होंने कहा, दोनों अच्छे दोस्त हैं और वो दोनों हमें सीपीएल जीतने का अच्छा मौका देंगे। ब्रावो ने कहा है कि वह पोलार्ड की कप्तानी में पहले भी खेल चुके हैं। सीपीएल का अगल सीजन 18 अगस्त से शुरू हो रहा है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Pollard to captain Trinibago Knight Riders in CPL
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39MgPrP