डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश के राष्ट्रपति एम.डी.अब्दुल हामिद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी हैं। जन्माष्टमी के खास मौके पर यहां सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जन्माष्टमी एक हिंदू त्यौहार है। इस दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, जिसका उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।
अधिकारियों ने बताया कि इस बार कोविड -19 महामारी के मद्देनजर सभी अनुष्ठान और कार्यक्रम मंदिरों के अंदर आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष कोई भी जुलूस या शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी। बांग्लादेश पूजा उडजापन परिषद के महासचिव निर्मल कुमार चटर्जी ने कहा है कि इस उत्सव के मौके पर ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर परिसर में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सुबह से ही यहां धार्मिक अनुष्ठान, भगवद गीता के पाठ शुरू होंगे। यहां आने वाले भक्तों को फेसमास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित अन्य दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XOu6vk

.
0 Comments