डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में सीबीआई की जांच का आज (28 अगस्त) आठवां दिन है। केस में ड्रग्स कनेक्शन के खुलासे के बाद सीबीआई से लेकर ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) फुल एक्शन में है। मुंबई में सीबीआई की टीम हर एंगल से केस की जांच में जुटी हुई है। हर दिन मामले से जुड़े अहम गवाहों से पूछताछ की जा रही है और हर रोज ही नए खुलासे हो रहे हैं। सीबीआई आज फिर से कई अहम गवाहों से पूछताछ करेगी।
बता दें कि, रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स डीलिंग से जुड़े होने की खबर के बाद NCB ने रिया के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया है। इस मामले की जांच के लिए NCB की एक टीम गुरुवार को ही दिल्ली से मुंबई पहुंच चुकी है। वहीं ईडी भी हरकत में आ गई है। ईडी ने गुरुवार को पूछताछ के लिए रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से समन भेजा था।
गुरुवार को सीबीआई की टीम ने DRDO गेस्ट हाउस में रिया के भाई शौविक, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, नीरज, रजत मेवाती से पूछताछ की थी। इससे पहले भी इन तीनों से कई बार पूछताछ की जा चुकी है। बुधवार को सीबीआई की पूछताछ में पिठानी ने कई बड़े खुलासे किए थे। इनके साथ ही सुशांत के घर के वॉचमैन से भी लगातार पूछताछ की जा रही है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31A1uIf
via IFTTT
0 Comments