डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ओणम की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने ओणम के त्योहार को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बताया है, वहीं पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा यह सद्भाव का पर्व है। बता दें कि, दक्षिण भारत में ओणम का त्योहार बेहद लोकप्रिय है। केरल में इसे बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। ओणम को खासतौर पर खेतों में फसल की अच्छी उपज के लिए मनाया जाता है।
पीएम मोदी ने दी ओणम की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ओणम की बधाइयां देते हुए कहा, यह सद्भाव का पर्व है। यह हमारे मेहनती किसानों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक अवसर है। पीएम मोदी ने इस शुभकामना संदेश में सबके आनंद और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। साथ ही कल रविवार को मन की बात कार्यक्रम के उस हिस्से को भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने ओणम का महत्व बताया था।
Greetings on Onam. This is a unique festival, which celebrates harmony. It is also an occasion to express gratitude to our hardworking farmers. May everyone be blessed with joy and best health. pic.twitter.com/4pjpGRKk6Q
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2020
इस पर्व पर जरूरतमंदों की सहायता करें- राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, ओणम का त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। साथ ही, यह नई फसल के आगमन पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता भाव दर्शाने का अवसर भी है। इस मौके पर हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
Onam greetings to everyone! The festival of Onam is a symbol of our rich cultural heritage and an expression of our gratitude to Mother Nature at the arrival of new crop. Let us take care of people from the weaker sections of the society and follow guidelines to contain COVID-19.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 31, 2020
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी केरल वासियों को ओणम की शुभकामनाएं देते हुए कहा, इस पर्व पर भगवान महाबली हम सभी को शक्ति, स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि प्रदान करें।
Greetings on the joyous occasion of Onam.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) August 31, 2020
On this auspicious festival, may Lord Mahabali bless all of us with strength, good health, happiness & prosperity. pic.twitter.com/U5a9cFhUN8
दक्षिण भारत का प्रमुख त्यौहार ओणम इस बार 22 अगस्त से 2 सितंबर तक मनाया जा रहा है। इसकी खास पूजा आज सोमवार 31 अगस्त को की जा रही है। हालांकि इस बार कोरोना के चलते इस पर्व को सावधानी और सभी नियमों का पालन करते हुए मनाया जा रहा है। बता दें कि कृषि की अच्छी पैदावार के लिए इस पर्व को मनाया जाता है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3hKguca
via IFTTT
0 Comments