Price Hike: Mahindra Bolero हुई महंगी, जानिए क्या है नई कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की अग्रेणी वाहन निर्माता कंपनी Mahindra and Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) की Bolero (बोलेरो) काफी पॉपुलर एसयूवी है। इसे ना सिर्फ शहरों में बल्कि गांवों में भी काफी पसंद किया जाता है। लेकिन अब इस एसयूवी को अपना बनाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ेंगे। दरअसल, कंपनी ने  Mahindra Bolero कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। 

आपको बता दें कि नई बोलेरो को मार्च 2020 में BS6 कंम्पलाइंट इंजन के साथ लॉन्च किया गया था। इंजन के अलावा इस एसयूवी को फ्रेश लुक देने के लिए कई कॉस्मेटिक अपडेट भी किए गए थे। इसे 7.98 लाख रुपए से लेकर 8.99 लाख रुपए में लॉन्च किया गया था। वहीं अब इसकी कीमतों में 35,000 रुपए तक की वृद्धि कर दी है। 

Mahindra XUV500 BS6 AT भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई कीमत
अब इसकी शुरूआती कीमत 8.00 लाख रुपए हो गई है, यह कीमत इसके BS4 मॉडल की है। वहीं BS6 मॉडल की कीमत 8.66 लाख रुपए और BS6(O) वेरिएंट की कीमत 9.01 लाख रुपए रखी गई है। 

इंजन और पावर
2020 Mahindra Bolero में BS6 कंम्पलाइंट 1.5 लीटर 3 सिलिंडर युक्त mHawk75 डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3,600 rpm पर 75 bhp का पावर और 1,600-2,200 rpm पर 210 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। एसयूवी की फ्यूल टैंक कपैसिटी 60-लीटर है। बता दें, यह SUV सिर्फ रियर-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।  

एक्सटीरियर
बोलेरो फेसलिफ्ट के फ्रंट में रिवाइज्ड बोनट, नए हेडलैम्प, नई ग्रिल और नए एयर डैम व फॉग लैंप हाउसिंग के साथ नया फ्रंट बंपर दिया गया। पीछे की तरफ नए टेललैम्प और बूट गेट के लिए नया डोर हैंडल मिलता है। 

Kona और Kona N Line जल्द होंगी लॉन्च, टीजर इमेज आई सामने

इंटीरियर
बीएस6 बोलेरो में 7-सीटर ऑप्शन के अलावा कैबिन में रिवाइज्ड अपहोस्ट्री और aux, USB सपोर्ट के साथ म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। सुरक्षा की दृ​ष्टि से इस एसयूवी में ड्राइवर एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें टॉप-स्पेक B6 में यात्री साइड एयरबैग भी मिलता है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Mahindra Bolero Price Hikeed, know the new price list
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34LM3yT

Post a Comment

0 Comments