केरल प्लेन क्रैश Updates: लैंडिंग के वक्त फिसला और खाई में जा गिरा विमान, दोनों पायलट समेत 18 की मौत, कोझिकोड जाएंगे उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी

डिजिटल डेस्क, कोझिकोड। केरल के कोझिकोड में शुक्रवार रात भीषण विमान हादसा हो गया, जिसमें अब तक दो पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 127 लोगों का इलाज जारी है। दरअसल वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से भारतीयों को लेकर केरल पहुंचा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान करिपुर के कोझिकोड एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान रनवे से फिसलने के बाद 35 फिट गहरी खाई में जा गिरा और दो टुकड़ों में टूट गया। इस दर्दनाक हादसे को लेकर पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर तमाम राजनेताओं ने दुख जताया है। वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केरल के मुख्यमंत्री और राज्यपाल आज घटनास्थल का दौरा करने जाएंगे। 

जानकारी के मुताबिक, विमान दुर्घटना शुक्रवार शाम 7.41 बजे हुई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस एएक्सबी 1344 (AXB-1344) एक B737 विमान था, जिसमें 191 लोग सवार थे। हवाईहड्डे पर विजिबिलिटी कम थी। भारी बारिश हो रही थी। रनवे पर पानी भरा हुआ था। यह विमान भारी बारिश में 2,000 मीटर दृश्यता (विजिबिलिटी) के बीच रनवे 10 पर उतरा, लेकिन फिसलकर घाटी में जा गिरा और दो हिस्सों में टूट गया। विमान के पायलट और को-पायलट की मौत हो गई। केबिन क्रू के चार सदस्य सुरक्षित बचा लिए गए हैं। विमान में 10 नवजात बच्चे भी सवार थे। दुर्घटनास्थल पर लगभग 40 एम्बुलेंस पहुंची और यात्रियों को कोझिकोड और मलप्पुरम के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

कोझिकोड जाएंगे उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, यह हादसा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। 127 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। शुक्र है कि विमान में आग नहीं लगी। मैं कोझिकोड एयरपोर्ट जा रहा हूं।  हरदीप सिंह पुरी ने बताया, वंदे भारत मिशन के तहत फ्लाइट यात्रियों को लेकर दुबई से आ रही थी। पायलट ने टेबलटॉप एयरपोर्ट के रनवे के अंत तक विमान को रोकने की कोशिश की होगी जहां मॉनसून से बनी स्थिति के कारण विमान फिसल गया होगा।

हादसे की जांच के लिए दो टीमें पहुंचीं
सभी यात्रियों और परिवार के सदस्यों को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए दिल्ली से दो और मुंबई से एक स्पेशल रिलीफ फ्लाइट्स की व्यवस्था की गई है। एएआईबी, डीजीसीए और फ्लाइट सेफ्टी डिपार्टमेंट घटना की जांच करने के लिए कोझीकोड पहुंच चुके हैं। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन आज घटनास्थल का दौरा करेंगे।

LIVE Update:

विमान की क्रैश लैंडिंग को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DG), नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण(AAI) और एयर नेविगेशन सेवा के मेंबर आज दिल्ली में बैठक करेंगे।

DGCA के अधिकारी के मुताबिक, विमान से डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) बरामद किया गया है। कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) के लिए फ्लोरबोर्ड को काटा जा रहा है।

घटनास्थल का दौरान करने के बाद केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा, मैंने देखा, विमान दो टुकड़ों में टूटा है। जांच चल रही है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पहले ही जांच के आदेश दे दिए हैं और नागरिक उड्डयन मंत्री भी पहुंच रहे हैं।

भारत में जापान के राजदूत सतोशी सुजूकी ने विमान हादसे पर दुख जताया।

नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
एयर इंडिया ने यात्रियों के संबंध में जानकारी के लिए पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सेंटर शुरू किया है। विमान में सवार यात्रियों के परिजन या दोस्त-रिश्तेदार उनके संबंध में जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं। जारी हेल्पलाइन नंबर (0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575) पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा कंट्रोल रूम के भी नंबर दिए गए हैं।

पीएम मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे के तुरंत बाद ही जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से बात की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, कोझिकोड में विमान दुर्घटना से दुखी हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर दुख जताया।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kerala plane crash Live updates Air India Express flight With 191 Passengers Crashed At Kozhikode International Airport Hardeep Puri dubai
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/33R35v5
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments