डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। शनिवार को खेले गए मेंस सिंगल्स के फाइनल में जोकोविच ने कनाडा के मिलोस राओनिक को 1-6, 6-3 और 6-4 से मात देकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। जोकोविच ने दूसरी बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है। 2020 में जोकोविच की यह लगातार 23वीं जीत है। वह टेनिस इतिहास के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सभी 9 एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीते हैं। 

खिताब जीतना वाकई चुनौतीपूर्ण रहा: जोकोविच
जोकोविच ने इसके साथ ही वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के राफेल नडाल के 35 एटीपी मास्टर्स-1000 टूर्नामेंट के खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। उनके करियर का यह 80वां खिताब है। जोकोविच ने जीत के बाद कहा, " मेरे लिए यह आसान नहीं था। पिछले तीन-चार दिन बहुत मुश्किलों भरे थे। मेरे लिए मानसिक और भावनात्मक तौर पर स्थिर रहकर खिताब जीतना वाकई चुनौतीपूर्ण रहा। 

अजारेंका ने करियर का 21वां डब्ल्यूटीए खिताब जीता
वहीं विमेंस सिंगल्स के फाइनल में अजारेंका का सामना जापान की नाओमी ओसाका के खिलाफ होना था, लेकिन ओसाका चोट के कारण मुकाबले से हट गई और अजारेंका को चैंपियन घोषित कर दिया गया। अजारेंका के करियर का 21वां डब्ल्यूटीए खिताब है। ओसाका ने पिछले मैच में बेल्जियम के एलिस मर्टेंस को हराया था। 

मुझे दुख है कि आज मुझे चोट के कारण इससे हटना पड़ा: ओसाका
ओसाका ने कहा, मुझे दुख है कि आज मुझे चोट के कारण इससे हटना पड़ा। मेरे बाएं हाथ में हैमस्ट्रिंग खिंचाव आ गया था और यह रात भर में भी ठीक नहीं हुआ, जैसा कि मैंने उम्मीद की थी। मेरे लिए यह एक भावनात्मक सप्ताह रहा है और मेरा समर्थन करने के लिए मैं सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं।

नाओमी के खिलाफ मुकाबले को लेकर उत्साहित थी:अजारेंका
अजारेंका ने कहा, मुझे लगता है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि मैं वास्तव में नाओमी के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने को लेकर उत्साहित थी। यह उनके स्तर का सामना करने का एक अद्भुत अवसर होता, और वह वास्तव में शानदार खेल होता। मैं उनसे पिछला मुकाबला हार गई थी। इसलिए मैं इस मुकाबले को लेकर उत्साहित थी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Western & Southern Open 2020: Novak Djokovic and Victoria Azarenka triumph at Western & Southern Open 
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3lvzttp