भारत में कोविड-19 मामले 60 लाख के पार

नई दिल्ली, 28 सितंबर (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में 82,170 नए कोरोनावायरस मामलों के साथ सोमवार को संक्रमण के कुल आंकड़े 60,74,702 हो गए। वहीं इसी अवधि में और 1,039 लोगों की मौत दर्ज की गई। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से मिली।

दर्ज किए गए कुल मामलों में से वर्तमान में 9,62,640 मामले सक्रिय हैं, जबकि अब तक 50,16,520 लोगों को बीमारी से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं 95,542 लोग वायरल बीमारी के कारण अपनी जान गवां बैठे।

बीते 17 जुलाई को भारत में 10 लाख मामले दर्ज किए गए थे, जो 7 अगस्त को दोगुनी होकर 20 लाख हो गई। फिर 23 अगस्त को कुल मामले 30 लाख हो गए और 5 सितंबर तक कुल मामले 40 को पार कर गए। इसके बाद 11 दिनों में देश में और 10 लाख मामले सामने आए, जिससे कुल आंकड़े 50 लाख हो गए। इसके मात्र 12 दिनों बाद कुल आंकड़े अब 60 लाख तक बढ़ गए।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी की दर 82.58 प्रतिशत है, जो दुनिया में सबसे अधिक है। वहीं, मृत्यु दर घटकर 1.57 फीसदी हो गई है।

महाराष्ट्र 35,571 मौतों सहित कुल 13,39,232 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, इस रविवार को एक ही दिन में देशभर में 7,09,394 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनके साथ अब तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 7,19,67,230 हो गई है।

एमएनएस-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19 cases in India cross 60 million
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3mZ4bM3

Post a Comment

0 Comments