लीडर्स इन स्पोटर्स अवार्ड में महिला टी-20 विश्व कप को सम्मान

डिजिटल डेस्क, दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को लीडर्स इन स्पोटर्स अवार्ड-2019 में दो डिजिटल पहल के लिए सम्मानित किया गया है, जिसमें आईसीसी की महिला टी-20 विश्व कप को लेकर कवरेज और जुलाई में विंबलडन के साथ करार शामिल है। आईसीसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, महिला टी-20 विश्व कप की कवरेज से आईसीसी ने आस्ट्रेलिया और पूरे विश्व के प्रशंसकों को आकर्षित किया। इससे वो लोगों को करीब लेकर आई और एक डिजिटल तथा ब्रॉडकास्टिंग माहौल बनाया जो महिला खेलों में किसी और ने नहीं किया। आठ मार्च को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में कुल 86,174 दर्शक इकट्ठा हुए थे।

वहीं विंबलडन के साथ किए एक दिन के करार के तहत बनाया गया वीडियो लाखों लोगों तक पहुंचा था। आईसीसी के डिजिटल प्लेटफॉर्म प्लेटफॉर्म पर इसे काफी लोगों ने देखा था। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु स्वाहने ने कहा, हम प्रतिष्ठित लीडर्स की इन स्पोटर्स अवार्ड में दो पुरस्कार जीत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह बताता है कि क्रिकेट कैसे विश्व को जोड़ता है। यह इस बात को साबित करता है कि क्रिकेट में लोगों को जोड़ने की ताकत है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Women's T20 World Cup honors at the Leaders in Sports Award
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34bq8PL

Post a Comment

0 Comments