फिट इंडिया डायलॉग: फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ आज, देश की कई प्रभावशाली हस्तियों से चर्चा करेंगे पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ (First anniversary of Fit India Movement) पर आज गुरुवार को ऑनलाइन फिट इंडिया डायलॉग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर पीएम मोदी कई प्रभावशाली हस्तियों और फिटनेस के जुनूनी लोगों से चर्चा करेंगे। इस ऑनलाइन बातचीत में प्रतिभागी अपनी फिटनेस के सफर के बारे में बताएंगे। प्रधानमंत्री से फिटनेस और अच्छे स्वास्थ को लेकर अपने विचार साझा करेंगे। दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। 

जानकारी के मुताबिक, इस ऑनलाइन बातचीत में जो लोग हिस्सा लेंगे, उनमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से लेकर मिलिंद सोमन, रुजुता दिवाकर शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी ने कहा, कोविड-19 महामारी के दौरान, फिटनेस जीवन का और ज्यादा अहम हिस्सा बन गई है। पोषण, शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक कल्याण, फिटनेस से संबंधित पहलुओं पर चर्चा करने के लिए एक दिलचस्प फिट इंडिया डायलॉग लेकर आ रहे हैं।

फिट इंडिया डायलॉग कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों में एक्टर मिलिंद सोमन भी हैं, जो अपनी फिटनेस के लिए सुर्खियों में रहते हैं। इसके अलावा मशहूर डायटीशियन रुजुता दिवेकर, पैरालंपियन स्वर्ण पदक देवेंद्र झाझरिया, फुटबॉलर अफशां आशिक, स्वामी शिवाध्यानम सरस्वती, मुकुल कांतिकर के अलावा कई अन्य लोग भी शामिल होंगे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Live PM Modi interact with fitness influencers Fit India Dialogue fitness Mantra First anniversary of Fit India Movement
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3iZoR4r

Post a Comment

0 Comments