प्रख्यात गायक एस.पी. बालासुब्रमण्यम का पुलिस सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

चेन्नई, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने घोषणा की कि प्रसिद्ध पार्श्व गायक और पद्म पुरस्कार से सम्मानित एस. पी. बालासुब्रमण्यम, जिन्हें सिने जगत में एसपीबी या बालू के नाम से जाना जाता है, उनका पूरे पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। गौरतलब है कि उन्होंने पांच दशकों की अवधि में 16 भाषाओं में 40,000 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए और पूरे भारत के लोगों के दिलों में जगह बनाई।

एसपीबी के बेटे एस.पी.चरण ने शुक्रवार दोपहर को दिग्गज गायक के निधन की पुष्टि की थी। एमजीएम हेल्थकेयर अस्पताल के बाहर मीडिया से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि बालासुब्रमण्यम का निधन दोपहर 1.04 बजे हुआ। उन्होंने उपचार और सेवा के लिए अस्पताल के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए गायक के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर शाम को ले जाया गया।

गायक का अंतिम दर्शन करने के लिए व उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां उनके निवास पर एकत्रित हुए।

बाद में शाम को उनका पार्थिव शरीर एक वैन में थमाराईपक्कम के फार्महाउस में ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार होगा।

एमएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Renowned singer S.P. Balasubramaniam will be cremated with police honors
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/341paoR

Post a Comment

0 Comments