अयोध्या: बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा गिराने के मामले में CBI कोर्ट में सुनवाई पूरी, आडवाणी समेत 32 आरोपी, आज से फैसला लिखवाएंगे जज

डिजिटल डेस्क, अयोध्या। अयोध्या में बाबरी विवादित बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में सभी पक्षों की दलीलें, गवाही, जिरह सुन ली गई है। मंगलवार को इस मामले में अंतिम सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश आज (बुधवार, 2 सितंबर) से अपना फैसला लिखना शुरू करेंगे। इससे पहले वरिष्ठ वकील मृदल राकेश, आईबी सिंह और महिपाल अहलूवालिया ने आरोपियों की तरफ से मौखिक दलीलें पेश की, इसके बाद सीबीआई के वकीलों ललित सिंह, आरके यादव और पी. चक्रवर्ती ने भी मौखिक दलीलें दीं।

How it Took CBI 24 Years & Still Conspiracy Charges were Not Pressed: Advani & Others | SabrangIndia

आडवाणी-जोशी समेत कुल 32 लोग आरोपी
दोनों पक्षों की दलीलें पेश होने के बाद विशेष न्यायधीश एस.के. यादव ने कहा कि वह बुधवार से फैसला लिखवाना आरंभ करेंगे। दशकों पुराने इस मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, साक्षी महाराज, साध्वी रितंभरा, विश्व हिंदू परिषद नेता चंपत राय सहित 32 आरोपी हैं।

351 गवाहों की पेशी
अभियोजन पक्ष सीबीआई आरोपियों के खिलाफ 351 गवाहों और लगभग 600 दस्तावेज प्रस्तुत कर चुकी है। न्यायधीश को इस मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित समयानुसार इस माह के अंत तक फैसला सुनाना है। गौरतलब है कि अयोध्या में विवादित ढांचे को कार सेवकों ने दिसंबर 1992 में ढहाया था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ayodhya: CBI court finishes hearing on demolition of disputed structure of Babri Masjid
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3bf0o7W
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments