डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कृषि क्षेत्र से जुड़े तीन कानूनों के खिलाफ राजधानी दिल्‍ली समेत देश के कई हिस्‍सों में किसानों और कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन जारी है। सोमवार सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्‍ली में इंडिया गेट के पास एक ट्रैक्‍टर में आग लगा दी। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी आज धरने पर बैठेंगे। बता दें कि, कृषि बिलों के दोनों सदनों में पास होने के बाद से ही किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी बीच केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि विधेयकों पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिसके बाद अब ये बिल कानून बन चुके हैं। इसके बावजूद देश में प्रदर्शन जारी है।

कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन Live Update:

दिल्ली में पंजाब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट के पास विरोध प्रदर्शन करते हुए एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज शहीद भगत सिंह नगर के खटकर कलां में कृषि बिल के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे।

कर्नाटक में आज राज्यव्यापी बंद के बीच हुबली में प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Farm laws Countrywide Protest against Farm Bills live update Congress Farmers Punjab Amarinder Singh Delhi Modi Govt
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3kWY5dB
via IFTTT