डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन से बाहर हुए ईशांत शर्मा भारतीय टीम के आस्ट्रेलियाई दौरे तक फिट हो जाएंगे। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा, इस पर हालांकि कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मुखिया राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई को लिखे पत्र में बताया है कि ईशांत 18 नवंबर से गेंदबाजी करना शुरू कर देंगे।

आईपीएल में चोटिल होने के बाद ईशांत ईलाज के लिए एनसीए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीए ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ईशांत को पूरी तरह से फिट घोषित किया जाए इससे पहले जरूरी है कि वह एक अभ्यास मैच खेलें। यह ईशांत की 2020 में दूसरी चोट है। इस साल फरवरी में वह अपना टखना चोटिल कर बैठे थे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ishant to be fit before Australia tour: report
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2HzTlfP