पाक बनाम जिम्बाब्वे : पहले वनडे के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान

डिजिटल डेस्क, रावलपिंडी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले पहले वनडे के लिए गुरुवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बाबर आजम टीम के कप्तान होंगे जबकि विकेटकीपिंग का जिम्मा मोहम्मद रिजवान के कंधों पर होगा। टीम के नए उप-कप्तान शादाब खान इस मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि पीसीबी की मेडिकल टीम ने बुधवार को उन्हें चयन के लिए उपलब्ध नहीं बताया है। शादाब को लाहौर में अभ्यास मैच में पैर में चोट लग गई थी। एक सप्ताह तक उनकी देखभाल की जाएगी और वह बाकी बची सीरीज में उपलब्ध हो सकते हैं।

जिम्बाब्वे और पाकिस्तान को तीन वनडे मैचों की सीरीज, तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज रावलपिंडी में खेली जाएंगी जो 2006 के बाद से पहले पहली बार वनडे मैचों की मेजबानी कर रहा है। जिम्बाब्वे ने 2015 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। पाकिस्तान टीम : बाबर आजम (कप्तान), इमाम उल हक, आबिद अली, फखर जमन, हैरिस सोहेल, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, इमाद वसीम, उस्मान कादिर, वहाब रियाज, शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस राउफ, मुसा खान।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Pakistan vs Zimbabwe: Pakistani team announced for first ODI
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34DjHX2

Post a Comment

0 Comments