डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश और दुनिया में आज ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते इस साल हर साल की तरह रौनक तो नहीं है लेकिन फिर भी लोग अपने स्तर पर इस त्योहार को मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर देशवासियों को मुबारकबाद दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा, 'मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं आशा है कि इस दिन सभी करुणा और भाईचारा कायम रखें. सभी लोग स्वस्थ और खुश रहें. ईद मुबारक!'
Best wishes on Milad-un-Nabi. Hope this day furthers compassion and brotherhood all across. May everybody be healthy and happy. Eid Mubarak!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2020
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, 'मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद. यह त्योहार सभी को हमारे समाज में सद्भाव और सौहार्द के बंधन को मजबूत करने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है।' कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस त्योहरा की मुकाबरबाद दी। राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा है, 'ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर दयालुता और भाईचारे की भावना सभी का मार्गदर्शन कर सकती है। बहुत मुबारकबाद।'
बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबिउलअव्वल की 12 तारीख को मनाए जाने वाले इस त्योहार की अपनी अहमियत है। इस दिन आखिरी नबी और पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इस मौके पर अल्लाह के आखिरी पैगंबर की जीवनी के बारे में लोगों को बताया जाता है। मुसलमान जलसा-जुलूस का आयोजन करते हैं और घरों को सजाते हैं। कुरआन की तिलावत और इबादत भी की जाती है। गरीबों को दान-पुण्य भी दिए जाते हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3oFbv0j
via IFTTT
0 Comments