डिजिटल डेस्क, दुबई। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल रविवार को आईपीएल-13 में मिली एक और हार से निराश हैं और उन्होंने कहा कि टीम रणनीति को अच्छे से लागू नहीं कर पा रही, इसलिए उसे हार मिल रही है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 179 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे चेन्नई ने बिना विकेट खोए 17.4 ओवरों में हासिल कर लिया। पंजाब की यह पांच मैचों में चौथी हार है।
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में राहुल ने कहा, कई मैचों में हारने वाली टीम बनना काफी दुखद है। हमें लगातार कड़ी मेहनत करनी होगी। कोई रॉकेट साइंस नहीं है। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि हम कहां गलत हैं। हम अपने प्लान को अच्छे से लागू नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगा कि 178 अच्छा स्कोर होगा लेकिन हम जानते थे कि अगर हम उनके विकेट नहीं लेंगे तो हम संघर्ष करेंगे। जब आप सात-आठ रन प्रति ओवर देते हो तो अटैक कर विकेट के लिए जा सकते हैं, लेकिन हम शुरुआत में 10 रन प्रति ओवर दे रहे थे इसलिए आक्रामक होना मुश्किल है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cZMYh2
0 Comments