डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आयोजित पांच दिवसीय वैश्विक वर्चुअल शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। 'रिस्पॉन्सिबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर सोशल एंपावरमेंट' (Responsible AI for Social Empowerment- RAISE 2020) का आयोजन सरकार द्वारा उद्योग और शिक्षा के साथ साझेदारी में किया जा रहा है। इसका लक्ष्य शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्रों में परिवर्तन करना होगा।
Prime Minister Shri @narendramodi will inaugurate the Responsible AI for Social Empowerment 2020 summit on 5 October 2020. #RAISE2020
— BJP (@BJP4India) October 4, 2020
Watch LIVE on
• https://t.co/vpP0MI6iTu
• https://t.co/KrGm5hWgwn
• https://t.co/lcXkSnweeN
• https://t.co/jtwD1yPhm4 pic.twitter.com/c6ERHy7efR
रिस्पॉन्सिबल AI फॉर सोशल एंपावरमेंट (RAISE 2020) का आयोजन 5 से 7 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने वाले महारथी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और स्मार्ट मोबिलिटी समेत कई अन्य क्षेत्रों में सामाजिक सशक्तिकरण, समावेशन और परिवर्तन के लिए AI के इस्तेमाल पर चर्चा करेंगे। इस वैश्विक बैठक में शिक्षाविदों और सरकारी प्रतिनिधियों के अलावा तकनीकी धुरंधर शामिल होंगे। इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और संबंधित क्षेत्रों में काम करने वाले कुछ रोचक स्टार्ट-अप भी शरीक होंगे।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2SrAFAF
0 Comments