तेहरान, 7 नवंबर (आईएएनएस) ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोविड-19 के 8,864 नए मामले दर्ज किए जाने की सूचना दी। नए मामलों के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 663,800 हो गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, महामारी से अब तक ईरान में 37,409 लोगों की जान जा चुकी है, पिछले 24 घंटों में और 424 मौतें दर्ज की गई। यह जानकारी ईरान के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता सिमा सआदत लारी ने शुक्रवार को अपने हर दिन के ब्रीफिंग के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि अब तक कुल 509,952 लोग बीमारी से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 5,495 मरीज आईसीयू में हैं।
प्रवक्ता के अनुसार, ईरान में शुक्रवार तक 5,147,249 परीक्षण किए गए।
एमएनएस
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3n1UzzC
0 Comments