डिजिटल डेस्क, ऑकलैंड। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच फिल सिमंस ने कहा है कि टेस्ट टीम के कप्तान जेसन होल्डर अब भी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 टीम का हिस्सा हैं। होल्डर को न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली टी-20 सीरीज के लिए विंडीज टीम में जगह नहीं मिली है। उन्होंने सीपीएल में 10 विकेट लिए थे और वह आईपीएल में अब तक 13 विकेट ले चुके हैं। आईसीसी ने होल्डर के हवाले से कहा, जेसन के पास टी-20 क्रिकेट खेलने का मौका हमेशा से है।

सिमंस ने कहा, मैं पहले ये बात साफ बता देना चाहता हूं। ये दौरा थोड़ा अजीब है। टी-20 सीरीज टेस्ट सीरीज शुरू होने से एक या दो दिन पहले ही खत्म हो रही है और चूंकि होल्डर टेस्ट टीम के कप्तान हैं,इसलिए चयनसमिति ने ये फैसला किया कि वह टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने कहा, ये जानते हुए कि वह आईपीएल से आ रहे हैं, उन्हें टेस्ट मैच से पहले चार दिवसीय मैच खेलने का मौका दिया जाएगा। लेकिन जेसन टी-20 के लिए हमारी सोच में हमेशा रहेंगे। उन्होंने सीपीएल और अब आईपीएल में दो अच्छे साल बिताए हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर वेस्टइंडीज को पहला टी-20 मैच 27 नवंबर को ईडन पार्क में खेलना है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Holder still included in T20 team plan: Simmons
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/32qMfBo