पेरिस, 2 नवंबर (आईएएनएस)। फ्रांस में महज 24 घंटे में कोरोनावायरस के 46,290 नए मामले दर्ज हुए हैं, इसके साथ ही देश में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 14 लाख को पार कर गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को दर्ज हुए 35,641 मामलों की तुलना में रविवार को कहीं ज्यादा (46,290) मामले दर्ज हुए। हालांकि यह संख्या शुक्रवार के 52,010 मामलों से कम थी। इसके अलावा रविवार को इस बीमारी के कारण 231 लोगों की जान गई, जिसके बाद देश में मृत्यु संख्या बढ़कर 37,019 हो गई। वहीं 3,578 रोगी गहन देखभाल में हैं।

शुक्रवार से ही फ्रांस में आंशिक लॉकडाउन शुरू हुआ है और इसके चलते अब लोग केवल काम, स्वास्थ्य आपातकाल, आवश्यक पारिवारिक जरूरतों के लिए ही बाहर निकल सकते हैं। यहां बार, कैफे, जिम और रेस्तरां सहित गैर-आवश्यक दुकानें बंद कर दी गई हैं। स्कूल और सार्वजनिक संस्थान खुले रखे गए हैं। साथ ही आर्थिक गिरावट को रोकने के लिए निर्माण और औद्योगिक गतिविधियां को भी जारी रखने की अनुमति दी गई है।

फ्रांसीसी सरकार को उम्मीद है कि एक महीने के लॉकडाउन से रोजाना 5 हजार तक संक्रमण के मामले कम करने में मदद मिलेगी।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Covid cases rise again in France, 46,290 patients in 24 hours
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/382FsS4