तेलंगाना में दिवाली के मौके पर दो दुर्घटनाओं में 6 युवकों की डूबने से मौत

हैदराबाद, 15 नवंबर (आईएएनएस)। दिवाली के त्यौहार के मौके पर तेलंगाना में दो अलग-अलग घटनाओं में डूबने से कम से कम 6 युवकों की मौत हो गई।

रविवार को पुलिस ने बताया कि गोदावरी नदी में 4 युवक तैरने के दौरान डूब गए जबकि दो अन्य शनिवार की देर शाम निजामनगर परियोजना में पानी में डूबे मिले। मुलुगु जिले में गोदावरी में डूबने वाले चारों युवक जिले के वेंकटपुरम मंडल से हैं।

पुलिस ने कहा कि दो युवकों के शवों की पहचान की गई है। इनके नाम तुममू तार्तिक और रामवरापु प्रकाश हैं। वहीं गोताखोर अन्विश और श्रीकांत को खोज रहे हैं।

वहीं कामारेड्डी जिले में हुई घटना में कल्लेरु मंडल के 5 युवक निजामनगर परियोजना में नहाने गए थे। बाढ़ गेट के पास नहाते समय 2 लोग गहरे पानी में चले गए और डूब गए। गोताखोरों ने सुनीर नाम के युवक का शव निकाल लिया है, जबकि एक और युवक शिव की तलाश कर रहे हैं।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
6 youth drowned in two accidents on the occasion of Diwali in Telangana
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2KbrPpV
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments