डिजिटल डेस्क, सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच क्रीज पर मौजूद हैं। 

इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। मार्कस स्टोइनिस चोटिल हैं, इसलिए मोइजेज हेनरिक्स को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। 

टीमें :

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशैन, मोइजेज हेनरिक्स, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जाम्पा।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल,श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे चल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले मैच में भारत को 66 रन से मात देकर बढ़त हासिल की थी। अब ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतकर सीरीज अपने कब्जे में करना चाहेगी। वहीं टीम इंडिया मैच जीतकर सीरीज में वापसी करने के लिए मैदान पर उतरी है। 

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक 21 मैच खेले हैं। जिसमें से उसे सिर्फ 5 मैचों में ही सफलता मिली है। 15 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं मैच बेनतीजा रहा। बतौर कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 में 11 मैच जीते हैं। वहीं, फिंच को 13 में से सिर्फ 6 मैचों में ही जीत हासिल हुई है।

हेड-टु-हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 141 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 52 मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया 79 मैच जीतने में सफल रही है। जबकि 10 मैच बेनतीजा रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के घर में दोनों टीमों के बीच के रिकॉर्ड की बात करें तो, यहां भी टीम इंडिया पिछे है। ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच अब तक 52 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 13 जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया 37 मैच जीती है। जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे हैं। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Australia vs India 2nd ODI, AUS VS IND 2nd ODI, Virat Kohli, Aaron Finch, Live Cricket Score, Live Commentary, Live Updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fMnOE1