डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सदस्यों ने भारी तादाद में संघ के चुनावों में वोट डाले। चार दिन तक चलने वाले इन चुनावों के दूसरे दिन कुल 478 सदस्यों ने वोट डाले जो पहले दिन के आंकड़े से 172 ज्यादा है। इस बात की जानकारी निर्वाचन अधिकारी ने दी। पहले दिन गुरुवार को कुल 306 सदस्यों ने वोट डाले थे। कुल मिलाकर शुरुआती दो दिनों में 784 वोट डाले जा चुके हैं। यह आंकड़ा सप्ताह के अंत में बढ़ भी सकता है। डीडीसीए के कुल 4,270 सदस्य हैं जो वोट कर सकते हैं।
डीडीसीए के कोषाध्यक्ष और चार निदेशक पदों के लिए वोटिंग की जा रही है जबकि अध्यक्ष पद पर पूर्व डीडीसीए अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली निर्विरोध चुने जा चुके हैं। कोविड-19 प्रोटोकॉल्स को देखते हुए कुल छह बूथ बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा वोट बूथ नंबर पांच और छह पर डाले गए। पांच नंबर बूथ पर 98 और छह नंबर पर 95 वोट डाले गए।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3p6Tcl2
0 Comments