पटना, 3 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में मंगलवार को विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस बीच कई गणमान्य लोग भी लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्यपाल फागू चौहान कन्या मध्य विद्यालय, राजभवन कैम्पस पहुंचे और मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, मैं लोगों से बड़ी संख्या में चुनाव में भाग लेने की अपील करता हूं। मुझे उम्मीद है कि मतदान प्रतिशत पिछली बार की तुलना में अधिक होगा।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दीघा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा, आज का दिन बेहद खास है। सभी को मतदान करना चाहिए।

बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान हो रहा है।

एमएनपी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bihar Governor Fagu Chauhan, Chief Minister Nitish cast votes
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/382bOwp
via IFTTT