डिजिटल डेस्क, सिडनी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने महान फुटबालर डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि देते हुए गुरुवार को कहा कि हमने एक जीनियस खो दिया है, जिन्होंने लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया और अब हम उन्हें मिस करेंगे। माराडोना का बुधवार को 60 साल की उम्र में निधन हो गया। कोहली की कप्तानी में भारत शुक्रवार से आस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे खेलेगा।

कोहली ने पहले वनडे की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, यह खेलों के लिए बेहद दुखद है। यह फुटबाल के लिए बेहद दुखद दिन है, क्योंकि हमने एक जीनियस गंवा दिया है। हमने ऐसे व्यक्ति को गंवा दिया जिन्होंने कई पीढ़ियों के लोगों को प्रेरित किया है और ये लोग सिर्फ खेल से नहीं जुड़े थे। उन्होंने लोगों के जीवन को भी प्रभावित किया।

उन्होंने कहा, लोग उन्हें खेलते हुए देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते थे और ऐसा कुछ ही लोगों को देखकर होता है और वे उनमें से एक थे। उन्होंने जो किया वह कोई जीनियस ही कर सकता है और इस कमी की भरपाई नहीं की जा सकती। फुटबॉल के कुछ महान खिलाड़ी पहले ही यह कह चुके हैं और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Maradona affected people's lives: Kohli
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2V4CqVF