डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के ताड़मेटला इलाके में नक्सलियों के एक IED विस्फोट में कोबरा 206 (CoBRA 206) बटालियन के 5 जवान घायल हो गए। जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल सभी जवान सीआरपीएफ के हैं। बताया जा रहा है कि आईईडी धमाके में इस टीम के सेकेंड इन कमांड ऑफिसर और असिस्टेंट कमांडेंट भी घायल हुए हैं।
बस्तर जिले के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि सुकमा जिले के ताड़मेटला गांव के करीब बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कोबरा बटालियन के 5 जवान घायल हो गए हैं। सुंदरराज ने बताया कि CRPF के 206 कोबरा बटालियन के जवानों को गस्त में रवाना किया गया था। जवान देर शाम जब ताड़मेटला गांव के करीब जंगल में थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में पांच जवान घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायल जवानों को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है। इधर CRPF के अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों में से एक की हालत गंभीर है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2VqZH4F
via IFTTT
0 Comments