डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का आज चौथा दिन है। किसान 26 नवंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ किसान सिंधु बॉर्डर पर डटे हैं तो कुछ दिल्ली के निराकारी समागम मैदान में मौजूद हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने सभी प्रदर्शनकारी किसानों से बुराड़ी मैदान में आने के लिए कहा है और बातचीत का भी आश्वासन दिया है। हालांकि प्रदर्शनकारी किसान मानने को तैयार नहीं है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, प्रदर्शन तो रामलीला मैदान में होता है, तो हमें निरंकारी मैदान क्यों भेजा जा रहा है, जो कि एक निजी संस्था है। उन्होंने कहा कि हमलोग आज यहीं रहेंगे।
Farmers continue their protest against the farm laws at Ghaziabad-Delhi border. Bharatiya Kisan Union spokesperson Rakesh Tikait says, "Protests happen at Ramlila ground, then why should we go to Nirankari Bhawan, a private facility? We will stay put here today". pic.twitter.com/BouymsRTpx
— ANI UP (@ANINewsUP) November 29, 2020
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2HRgydE
via IFTTT
0 Comments