जम्मू, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू और कश्मीर पहाड़ी क्षेत्रों में भीषण ठंड के बावजूद मंगलवार को जिला विकास परिषद चुनावों के दूसरे चरण में वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं।
यह चुनाव स्थानीय स्व-सरकार के हिस्से के रूप में जिला विकास परिषदों के प्रतिनिधियों की मदद करेंगे। डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण में 43 निर्वाचन क्षेत्रों के लोग मतदान कर रहे, जिसमें कश्मीर संभाग के 25 और जम्मू संभाग के 18 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।
सुबह 9 बजे तक कश्मीर संभाग का कुल मतदान प्रतिशत 3.23 और जम्मू का 10.36 था। कुल मिलाकर 6.61 फीसदी मतदाताओं ने सुबह 9 बजे तक वोट डाले।
कश्मीर संभाग में सुबह 9 बजे तक कुपवाड़ा में मतदान प्रतिशत 3.54, बांदीपोरा में 15.56, बारामूला में 1.88, गांदरबल में 2.44, श्रीनगर में 8.33, बडगाम में 2.09, पुलवामा में 0.71, शोपियां में 2.11, कुलगाम में 1.89 और अनंतनाग में 4.47 फीसदी मतदान हुआ।
इसी तरह जम्मू संभाग में इसी समय तक किश्तवार में 8.49, डोडा 9.08, रामबन 6.39, रियासी 10.90, उधमपुर 9.26, कठुआ 10.45, सांबा 17.27, जम्मू 9.80, राजौरी 9.06, और पुंछ में 13.49 वोटिंग प्रतिशत दर्ज हुआ था।
एसडीजे-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2HUjm9K
via IFTTT
0 Comments