डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ओर से जारी टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में एक स्थान ऊपर उठते हुए सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि लोकेश तीसरे पायदान पर बरकरार हैं। कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 में 134 रन बनाए थे। वहीं, राहुल ने तीन पारियों में 81 रन बनाए थे और भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज जीती थी।

इस बीच, न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट और तेज गेंदबाज टिम साउदी करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के डेविड मलान टॉप पर बैठे हुए हैं, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। सिफर्ट 24 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर नौवें और साउदी गेंदबाजों की सूची में 13वें से सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। सिफर्ट पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में मैन आफ द मैच रहे थे, जबकि साउदी ने छह विकेट लिए थे।

गेंदबाजों की लिस्ट में अफगानिस्तान के राशिद खान पहले, उनके टीम साथी मुजीब उर रहमान दूसरे और इंग्लैंड के आदिल राशिद तीसरे नंबर पर है। टॉप-10 में कोई भी भारतीय गेंदबाज मौजूद नहीं है।

टॉप टेन बल्लेबाज:
batting

टॉप टेन गेंदबाज:
bowler

टॉप टेन ऑलराउंडर:
all-rounder



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
KL Rahul static at 3rd, Virat Kohli improves to 7th spot in ICC T20I rankings
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/37H3p0G