डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को ईस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक सुनीत शर्मा को भारतीय रेलवे के नए बोर्ड अध्यक्ष और सीईओ के रूप में नियुक्त किया। एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने शर्मा, आईआरएसएमई (1981) को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ के रुप में नियुक्त किया। रेलवे के निवर्तमान सीईओ वीके यादव का कार्यकाल 31 दिसंबर, 2020 को पूरा हो रहा है।

पिछले साल 19 सितंबर को ईस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक नियुक्त किए गए शर्मा के पास मजबूत तकनीकी पृष्ठभूमि है और भारतीय रेलवे के कई क्षेत्रों में उन्हें विशेषज्ञता हासिल है। शर्मा को विभिन्न प्रशासनिक सुधारों की शुरुआत करने के लिए जाना जाता है, जिसमें राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर में नए बेंचमार्क स्थापित करने के लिए प्रक्रिया का सरलीकरण शामिल है।  वह पहले उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आधुनिक कोच फैक्ट्री के महाप्रबंधक थे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Indian Railway: Sunit Sharma becomes new Chairman and CEO of Railway Board
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3n5xhs9
via IFTTT