डिजिटल टेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया के मशहूर कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व गैंदबाज रॉबिन जैकमैन का निधन 75 वर्ष की उम्र में हो गया। जैकमैन कमेंटरी में अपने खास अंदाज के लिए पहचाने जाते थे।
रॉबिन जैकमैन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्च 1981 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। सोशल मीडिया पर दुनिया भर के फैंस उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 15 वनडे मैच खेले थे। इसमें उन्होंने 54 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो वनडे मैचों में 14 तो टेस्ट मैचों में 17 विकेट झटके थे। आईसीसी ने भी रॉबिन जैकमैन के निधन पर शोक व्यक्त किया।
आईसीसी ने ट्वीट कर कहा कि महान कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज रॉबिन जैकमैन की मृत्यु के बारे में जानकर हमें दुख हुआ है, जिनका 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
We are saddened to learn about the death of legendary commentator and former England bowler Robin Jackman, who has passed away aged 75.
— ICC (@ICC) December 25, 2020
The thoughts of the cricketing world go out to his family and friends during this difficult time. pic.twitter.com/J0fw99qoXC
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3hgCrAn
0 Comments