डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़/नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी को लेकर वैक्सिन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई और देश के कई हिस्सों में बर्ड फ्लू फैलने की खबर फैलने लगा है। इस बीमारी के कारण अब तक हिमाचल के कांगड़ा के पौंग में 1700 प्रवासी पक्षियों की मौत हो गई। वहीं खबर है कि राजस्थान में रविवार को विभिन्न जिलों में 170 से अधिक पक्षियों की मौत हो गई है। इसके साथ ही यहां अब तक 425 से अधिक कौवों, बगुलों और अन्य पक्षियों की की मौत हुई हैं। इसके अलावा हाल ही में केरल के कोट्टयम और अलप्पुझा जिलों के कुछ हिस्सों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। इस कारण प्रभावित इलाकों के 1 किलोमीटर के दायरे में मुर्गियों, बतखों और अन्य घरेलू पक्षियों को मारने का आदेश जारी किया है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2X8utzR
via IFTTT
0 Comments