2004 से वही चल रहा है, ये सारे प्रश्न वो पूछते रहेंगे मैं जवाब देता रहूंगाः रॉर्बट वाड्रा

नई दिल्ली (आईएएनएस)। आयकर विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बेनामी संपत्ति के मामले में रॉबर्ट वाड्रा का बयान दर्ज किए। जांच से जुड़े एक आईटी विभाग के सूत्र ने बताया कि, बेनामी संपत्तियों के मामले में बयान दर्ज करने के लिए एक आईटी टीम वाड्रा के आवास पर है। वाड्रा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद हैं और उनकी शादी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से हुई है। वह कोविड महामारी के कारण जांच में शामिल नहीं हो पाए थे।

आईटी विभाग के अलावा, वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन विभाग (ईडी) मनी लांड्रिंग (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत जांच कर रहा है, जिसमें लंदन स्थित संपत्ति की खरीद के लिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप शामिल हैं। वाड्रा पर ब्रायनस्टन स्क्वायर में 1.9 मिलियन पाउंड की कीमत का मकान खरीदने का आरोप है। वाड्रा फिलहाल अग्रिम जमानत पर बाहर हैं।

वहीं, आयकर विभाग द्वारा पूछताछ किए जाने पर रॉर्बट वाड्रा ने कहा कि 'मैं कुछ भी काम करूंगा 2004 से वही चल रहा है। वो पूछते हैं आप ने यह कैसे किया? वह कैसे किया? ये सारे प्रश्न वो पूछते रहेंगे मैं जवाब देता रहूंगा क्योंकि कुछ छुपाने की ज़रूरत नहीं है'। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
benami assets case: Have nothing to worry, says Robert  Vadra  
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/358xaWw
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments