B'Day: 21 की उम्र में इस क्रिकेटर ने किया था टेस्ट डेब्यू, 2015 के वर्ल्ड कप में मचा दी थी धूम 

डिजिटल डेस्क  (भोपाल)। 30 जनवरी 1990 को आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का जन्म सिडनी में हुआ था। महज 21 साल की उम्र में इस युवा गेंदबाज से 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 2 विकेट हासिल किए थे। आज अपना 31वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे मिचेल स्टार्क ने हाल ही में इंडिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में 2 विकेट लिए थे। 

मिचेल स्टार्क एक दशक से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। अपने छोटे से कैरियर में उन्होंने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। वन-डे क्रिकेट में मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन शानदार रहा है। वे शुरुआती 17 मैचों में ही तीन बार पांच विकेट ले चुके हैं। मिचेल स्टार्क बल्लेबाजी भी बहुत अच्छी कर लेते हैं। 2013 में मोहाली में खेले गए टेस्ट मैच में वह सिर्फ 1 रन से अपना शतक लगाने से चूक गए थे। इसके अलावा 2015 के वर्ल्ड कप में मिचेल स्टार्क ने 22 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे और उन्हें मैन ऑफ दा टूर्नामेंट चुना गया था। 


 
2016 में टखने की सर्जरी से लौटने के बाद  स्टार्क ने, आठ टेस्ट में 22.5 की औसत से 50 विकेट लिए, जिसमें 11 गॉले के मैदान पर और 13 एकदिवसीय मैचों में 19.6 की औसत से 26 विकेट लिए थे। 

मिचेल स्टार्क ने अब तक 61 टेस्ट मैचों में 255 विकेट हासिल किए हैं और 96 वन-डे मैचों में 184 विकेट।  15 नवंबर 2015 को, स्टार्क ने न्यूजीलैंड के रॉस टेलर के खिलाफ 160.4 किलोमिटर प्रती घन्टा कीं गति से गेंद डालकर के टेस्ट मैच में सबसे तेज डिलीवरी का रिकॉर्ड बनाया।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
1990 Birth of left arm seamer Mitchell Starc, know about hiscricket career
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36sJIsq

Post a Comment

0 Comments