नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फोन कर उनकी सेहत का अपडेट लिया। पीएम ने गांगुली के जल्द ठीक होने की कामना की। उन्होंने सौरव की पत्नी डोना से भी बात की। इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और CM ममता बनर्जी गांगुली को देखने शनिवार को अस्पताल पहुंचे थे। ममता ने कहा, सौरव गांगुली ने मुझसे बात की अब उनकी हालत बेहतर है। मैं अस्पताल डाक्टरों का आभार प्रकट करती हूं। बंगाल के राज्यपाल ने भी गांगुली के जल्द ठीक होने की कामना की।
बता दें कि गांगुली को सीने में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार को कोलकाता के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनकी धमनी में तीन ब्लॉक पाए गए हैं। गांगुली का इलाज कर रही मेडिकल टीम के हेड सरोज मोंडल ने बताया कि उनकी एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की गई है। अब उनकी हालत स्थिर है। वुडलैंड्स हॉस्पिटल ने गांगुली का हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि गांगुली का ब्लड प्रेशर 110/70 है और उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 98 फीसदी है। मेडिकल बोर्ड बायपास सर्जरी के विकल्प के बारे में विचार नहीं कर रहा है। आगे के उपचार के बारे में हमारी विशेषज्ञ समिति कल फैसला लेगी। माना जा रहा है कि उनको पूरी तरह से ठीक होने में 3 से 4 सप्ताह लग सकते हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2X7bDt2
0 Comments