डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा ऐलान किया है। देश में 10 दिनों में वैक्सीन लगनी शुरू हो सकती है। कोरोना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये बात कही है। कोरोना वैक्सीन को DCGI ने  3 जनवरी रविवार को मंजूरी दी थी। इस लिहाज से 13 या 14 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो सकता है।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में 4 प्राथमिक वैक्सीन स्टोर मौजूद है। ये स्टोर करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में है। इसके बाद देश 37 वैक्सीन केंद्र हैं। यहां वैक्सीन स्टोर की जाएगी। फिर यहां से वैक्सीन को बल्क में जिला स्तर में भेजा जाएगा। जिला स्तर से इन वैक्सीन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फ्रीजर डब्बों में भेजा जाएगा। जहां पर इस वैक्सीन को अंतिम रूप से लोगों को लगाया जाएगा।

बता दें कि 3 जनवरी को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी थी। वहीं देश के अलग-अलग राज्यों में किया गया वैक्सीन का ड्राई रन भी सफल रहा है। ऐसे में जल्द ही वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Covid-19 vaccine in India, rajesh bhushanm serum, covaxin, oxford covid19 vaccine
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3bbNMR8
via IFTTT