डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना का कहर दुनियाभर में जारी है, कई देशों में इन दिनों बड़ी संख्या में संक्रमित सामने आ रहे हैं। लेकिन भारतवासियों के लिए अच्छी बात यह कि यहां संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बात करें बीते 24 घंटों की तो यहां कोरोनावायरस के 20,036 नए मामले सामने आए हैं। यह लगातार 12वां दिन है, जब संक्रमितों की संख्या 25 हजार से कम दर्ज की गई है। वहीं 256 लोगों की मौत वायरस के कारण हुई है। 

देखा जाए तो भारत में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 02 लाख 86 हजार 709 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 1 लाख 48 हजार 994 पहुंच गई है।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ठंड ने दिल्ली में तोड़ा 14 साल का रिकॉर्ड, 1.1 डिग्री दर्ज हुआ तापमान

राहत की बात यह कि यहां अब तक 98 लाख 83 हजार 461 मरीज ठीक हो चुके हैं।  वर्तमान में 2 लाख 54 हजार 254 सक्रिय मामले हैं। जबकि रिकवरी दर 96.08 प्रतिशत और मत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीमआर) के अनुसार, अब तक कुल 17 करोड़ 31 लाख 11 हजार 694 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 10 लाख 62 हजार 420 नमूनों का गुरुवार को परीक्षण किया गया।

देश में सर्वाधिक प्रभावित राज्य की बात करें तो महाराष्ट्र का नाम अब भी पहले स्थान पर है। इसके अलावा केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान से रोजाना 70 प्रतिशत से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) वर्तमान में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा प्रस्तुत डेटा का विश्लेषण कर रहा है, जो ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन और भारत बायोटेक का निर्माण कर रहा है, जो आईसीएमआर के साथ मिलकर वैक्सीन बना रहा है। विशेषज्ञ पैनल इस पर आज एक बैठक करेगा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus India: Less than 25 thousand new cases on 12th day
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34ZUVjo
via IFTTT