डिजिटल डेस्क, सिडनी। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 41/1 है। भारत को पहली सफलता सिराज ने वॉर्नर को पुजारा के हाथों कैच आउट करवाकर दिलाई। फिलहाल विल पुकोव्स्की (23) और मार्नस लाबुशेन (18) नाबाद हैं। पुकोव्स्की का यह डेब्यू टेस्ट है। पहले दिन शुरुआती 7.1 ओवर के बाद बारिश हो गई थी। इसके कारण 3 घंटे का खेल नहीं हो सका। इसके बाद आउट फील्ड गीली होने के कारण खेल में करीब आधा घंटे की देरी हुई।
टीम इलेवन
भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, विल पुकोव्स्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (विकेटकीपर और कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।
4 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबरी पर
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर है। सिडनी मैच के बाद दोनों टीम के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट ब्रिस्बेन में 15 जनवरी को खेला जाएगा। एडिलेड में खेल गए पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट भारत ने 8 विकेट से अपने नाम किया था।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/35hGCqV
0 Comments