डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 35,952 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से अकेले मुंबई में 5,504 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, BMC ने लोगों को चेताया है कि आने वाले समय में एक दिन में 10 हजार मामले आ सकते हैं। ऐसे में ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। वहीं दिल्ली में भी 15 सौ से ज्यादा मामले सामने आए हैं। यह इस साल एक दिन के अंदर राजधानी में सबसे ज्यादा है।

हेल्थ मिनिस्ट्री ने गुरुवार को बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के 81% नए मामले महाराष्ट्र और गुजरात समेत छह राज्यों से आ रहे हैं। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। इनमें से महाराष्ट्र और गुजरात ऐसे दो राज्य हैं, जहां महामारी शुरू होने के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस में उछाल आया है।

मुंबई में बीते 24 घंटे में 5504 नए मामले, 14 लोगों की मौत
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,504 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 2,281 लोग डिस्चार्ज हुए और 14 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है। वहीं सक्रिय मामले की बात करें तो इसकी संख्या 33,961 है जबकि अब तक कुल 11 हजार 620 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 35,952 नए मामले, 111 की मौत   
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35,952 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 20,444 लोग डिस्चार्ज हुए और 111 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है। वहीं सक्रिय मामले की बात करें तो इसकी संख्या 2,62,685 है जबकि अब तक कुल 53,795 लोगों की मौत हुई है।

राजस्थान में कोरोना के 715 नए मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 715 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,890 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 5149 हो गई है।

दिल्ली में कोरोना के 1515 नए मामले
दिल्ली में तीन महीने बाद एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,515 नए मामले सामने आए। वहीं पांच लोगों की मौत हो गई। यह इस साल एक दिन के अंदर राजधानी में सबसे ज्यादा है।

कर्नाटक में कोरोना के 2,523 नए मामले 
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,523 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,78,478 हो गई है। इसके अलावा 10 रोगियों की मौत के चलते मृतकों की संख्या 12,471 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस बीच, कर्नाटक सरकार ने 1 अप्रैल से बेंगलुरु आने वाले लोगों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने बताया कि शहर में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus live update news in india
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3frvmy7
via IFTTT