डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (सोमवार) सुबह दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल जाकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए देशवासियों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। 

पीएम मोदी ने क्या ट्वीट किया ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, "
'मैंने एम्स में कोरोना वैक्सीन की मेरी पहली खुराक ली, यह प्रशंसनीय है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए त्वरित समय में काम किया है, मैं उन सभी से अपील करता हूं, जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं, साथ में, हम भारत को कोरोना मुक्त बनाए '

खबर में क्या खास

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन की पहली खुराक ली है।
  • जबकि देशभर में सीरम इंस्टीट्यूट की बनी कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है। 
  • एम्स में काम करने वाली पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने पीएम मोदी को वैक्सीन की डोज दी है।
  • कोवैक्सीन, स्वदेशी वैक्सीन है, जिसे भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अनुमति मिली है। 

वैक्सीन का डोज लेकर पीएम मोदी ने क्या संदेश दिया ?

  • स्वदेशी वैक्सीन 'कोवैक्सीन' का डोज लेकर पीएम मोदी ने देशवासियों को विश्वसनीयता का संदेश दिया है।
  • पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का नारा बुलंद किया है। 

'दूसरे फेज में किन-किन लोगों को दी जाएगी वैक्सीन, क्या है नियम?

  • 60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को टीका लगाया जाएगा 
  • 45 साल से ज्यादा के गंभीर बीमारी वाले भी टीका लगवा सकेंगे 
  • गंभीर बीमारी की सूची भी सरकार की ओर से जारी कर दी गई है 
  • गंभीर बीमारी वालों के लिए मान्यता प्राप्त डॉक्टर का सार्टिफिकेट जरूरी होगा
  • केंद्र सरकार ने इस सार्टिफिकेट का प्रारूप भी जारी कर दिया है

केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों में टीके की कीमत भी तय कर दी है

  • वैक्सीन के एक डोज के लिए 250 रुपये लिए जाएंगे।
  • जिसमें 150 रुपये टीके और 100 सर्विस चार्ज के तौर पर होंगे।
  • जबकि सरकारी अस्पतालों में कोरोना का टीका मुफ्त में ही दिया जाएगा।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Prime Minister Narendra Modi takes corona vaccine first shot in second phase
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3kwEr94
via IFTTT