डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ। इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र और गंभीर बिमारियों से ग्रसित लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसके साथ ही निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण शुरू किया गया है। दूसरे चरण की शुरुआत में सुबह सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही कोरोना वैक्सीन लगवाई। उनके बाद नीतीश कुमार, नवीन पटनायक, शरद पवार और गृहमंत्री अमित शाह जैसे बड़े नाम वैक्सीन लगवा चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जब कोरोना वैक्सीन लगवाने एम्स पहुंचे तो उन्होंने अपने अलग अंदाज के जरिए माहौल को हल्का करने की कोशिश की। नेताओं के बारे में उनकी एक टिप्पणी पर नर्सों ने ठहाका लगा दिया। प्रधानमंत्री सोमवार सुबह जैसे ही एम्स पहुंचे, उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए पुडुचेरी की नर्स पी निवेदा ड्यूटी पर थीं। निवेदा ने उन्हें भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई। निवेदा को असिस्ट करने के लिए केरल की नर्स रोसम्मा अनिल भी मौजूद थीं। ये दोनों नर्स पिछले कुछ सालों से एम्स में काम कर रही हैं।

प्रधानमंत्री के एम्स आने की सूचना स्टाफ को ऐनवक्त पर दी गई थी। इससे माहौल गंभीर हो गया था। स्टाफ भी तनाव में आ गया था। मोदी भी वहां पहुंचते ही माहौल भांप गए थे। इसलिए उन्होंने बगैर देर किए उन्हें टीका लगाने के लिए तैनात दो नर्सों से बातचीत शुरू कर दी। पीएम मोदी ने उनसे नाम पूछे और पता लगाया कि वे कहां की रहने वाली हैं। आरंभिक परिचय के बाद पीएम ने दोनों नर्सों से मजाकिया अंदाज में पूछा, क्या वे वेटरनरी में इस्तेमाल होने वाली सुई का इस्तेमाल करेंगी? नर्सों ने इससे इनकार किया, लेकिन वे समझ नहीं पाईं कि आखिर प्रधानमंत्री यह क्यों पूछ रहे हैं? नर्स मौन रहीं तो पीएम ने ही कहा - नेता बहुत मोटी चमड़ी वाले माने जाते हैं, इसलिए पूछा कि क्या उनके लिए कोई खास मोटी सुई टीका का इस्तेमाल किया जाएगा?  यह सुनते ही नर्सों ने ठहाका लगाया। इस हास्य-विनोद से नर्सों का तनाव खत्म हो गया था। नर्स निवेदा ने पीएम को भारत बायोटेक की स्वदेशी कोवैक्सीन लगाई। इसके बाद प्रधानमंत्री ने नर्स निवेदा और रोसम्मा अनिल के साथ फोटो भी खिंचवाई। 

खबर में खास

  • कोरोना टीकाकरण प्रोग्राम में 25 लाख लाभार्थियों ने सोमवार को Co-Win पोर्टल पर पंजीकरण कराया।
  • दूसरे चरण के पहले दिन 4,27,072 कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई।
  • देश में अब तक 1,47,28,569 कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई हैं।
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक ली। उन्होंने टीका लगवाने के बाद एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
  • केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मेदांता की डॉक्टरों की टीम ने कोरोना की वैक्सीन लगाई।
  • राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ ली।
  • सुप्रीम कोर्ट के जजों का कल से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण।
  • केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज ली।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि वह कल वैक्सीन लगवाएंगे।
  • मुंबई के जेजे अस्पताल में एनसीपी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई।
  • उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी लगवाई वैक्सीन।
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना के IGIMS अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन लगवाई।
  • नीतीश के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी ने भी वैक्सीन लगवाई।
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।
  • गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की पत्नी अंजलि रुपाणी ने भी सोमवार को वैक्सीन लगवाई।
  • नेपाल के सेनाध्यक्ष पूर्ण चंद्र थापा ने सोमवार को मेड इन इंडिया वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। यह जानकारी नेपाली सेना ने दी है।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Corona vaccination second phase: More than 4 lakh people were vaccinated on the first day
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3b43FbO
via IFTTT